Heart Broken Love Story In Hindi
मैं बेवफा नहीं, मैने बस बेवफा का किरदार लिया है।
हेलो दोस्तों आज की कहानी पायल नाम की लड़की की (Heart Broken Love Story In Hindi) है जो बता रही है कि मैं बेवफा नहीं, मैने बस बेवफा का किरदार लिया है।
ये उन दिनों की बात है जब हम अजनबी एक दूसरे से टकराये हमे ये एहसास भी नहीं था कि हमारे बीच मुस्कुराने से रोने तक का सफर साथ लिखा है।
एक रोज हम एक दूसरे को मिले, में अनजान उससे और वो अनजान मुझसे, फिर हुआ यूँ, कि वो मुझे थोड़ा जानने लगा।
Heart Broken Love Story In Hindi
मैं दिखने में खूबसूरत नहीं पर वो मुझे एहसास दिलाने लगा मेरी खूबसूरती का, उसे मेरी बचकानी हरकते, अजीब-सा रबईया ना जाने कैसे भाने लगा, उसे मेरे दोस्तों से मेरी बातें करना पसंद आने लगा,
मेरी पसंद न पसंद पर सवाल उठाना पसंद आने लगा, फिर धीरे-धीरे बातें हुई, मुलाकातें हुई, वो एक सुलझा सा लड़का मेरी बातों में उलझ जाने लगा, उसका मासूम सा चेहरा, मुझे लेकर उसका रवईया मुझे देखकर उसका मुस्कुराना मेरी बेबकूफों वाली बातों को बिना सवाल के ही मान जाना मुझे भी पसंद आने लगा
Heart Broken Love Story In Hindi
ये बात उन दिनों की है, जब हम दोस्त हुआ करते थे, धीरे-धीरे समय बीतता गया, उसे मैं, मुझे वो पसंद आने लगा, इसी बीच पता ही नहीं चला की कब ये दोस्ती मोहब्बत में बदल गयी,
वो मुझे बहुत अच्छा लगने लगा, मुझे उसका किसी ओर से बोलना न जाने क्यों दुःख देने लगा, उसका मुझे मनाना इतना पसंद आने लगा कि मेरा बात-बात पर रूठने को दिल ललचाने लगा,
Sad Story
अब हमारी कहानी यूँ ही चलती रही, वो अपने घर का लाडला बेटा मेरे आगे सर झुकाने लगा, मेरी गलियों में आने जाने लगा, वो अपने घर का सीधा सा लड़का मेरे खातिर आवारा कहलाने लगा।
Heart Broken Love Story In Hindi
फिर यूं हुआ, कहते हैं ना रास्तों पर चलोगे तो मोड़ आने तैय हैं, वो न जाने क्यों धीरे-धीरे बातें छुपाने लगा, मेरे पूछने पर बहाने बनाने लगा, मेरी नादानियों पर गुस्सा करने लगा,
मैंने देखा उसका बदलता व्यवहार, तो मुझे उससे दूर जाने का डर सताने लगा, फिर मुझे उसके दोस्तों से मालूम हुआ कि, घर वालों ने उसकी शादी कि बात चलाई है, मुझे उससे दूर जाते दुःख न हो इसलिए उसने मुझसे दूरियों की थोड़ी-सी पहल बढ़ाई है,
Sad Story
ये बात जानने के बाद मैने उसे कभी दुखी नहीं किया उसने जो कहा मैने मान लिया, फिर अचानक मेरे घर मेरे रिश्ते वाले आते हैं, ओर मैने उसके बारे में सोचा कि, उसे बिछड़ने का दुःख है, अब ये न हो कि दूरियां उसने की और मैने रिश्ते को हाँ कर ली।
Heart Broken Love Story In Hindi
इससे उसे दुःख तो बहुत हुआ, लेकिन अब मेरी यही दुआ है वो हमेशा खुश रहे, और उससे कोई मिले तो बताना जरूर मैं बेवफा नहीं, मैने बस बेवफा का किरदार लिया है।
Note- इस कहानी से हमे यह सिख मिलती है की हमे किसी को भी उसकी मज़बूरी जाने बिना उसको गलत नहीं समझना चाहिए, हर कोई बेवफा नहीं होता बस मज़बूरियों की वजह से बेवफा बनना पड़ जाता है , जैसे पायल ने अपने प्यार को खुश करने के लिए खुदको बेवफा बना लिया। ऐसे ही बहुत से लोग मज़बूर हो जाते हैं।
Read More Stories