Sad Love Story
Adhura Pyaar (अधूरा प्यार)
दोस्तों हर Love Story का अंत एक जैसा नहीं होता। कभी दो प्यार करने वाले समाज की वजह से मिल नहीं पाते, तो कभी परिस्तिथियों की वजह से। दीपू और सोनी की Love Story ऐसी ही है। जिसे सुनकर आपकी भी आंखें नम हो जाएँगी। कि कैसे दोनों के बीच इतना गहरा प्यार होने के बाद भी नियति ने उनके साथ कैसा खेल खेला है।
Sad Love Story
दीपू और सोनी एक दूसरे से स्कूल के समय से प्यार करते थे। दोनों ने एक दूसरे से शादी भी करने का फैसला किया। इन दोनों की Engagement भी हो चुकी है। और दो महीने के बाद इनकी शादी है। लेकिन शादी से पहले कुछ ऐसा हो जाता है, कि किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। एक दिन सोनी के फ़ोन पर दीपू की कॉल आती है।
दीपू – हेलो सोनी
सोनी – हां बोलो, दीपू
Sad Love Story
दीपू – I MIss You
सोनी – हां, मुझे भी आज सुबह से तुम्हारी बहुत याद आ रही है और पता नहीं क्यूँ आज सुबह से घबराहट हो रही है।
दीपू – सोनी , क्या आप अभी मुझसे मिलने आ सकती हो ?
सोनी – हां, क्यों नहीं। मेरा मन भी आपसे मिलने का कर रहा है।
Sad Love Story
दीपू – ओके, मैं हॉस्पिटल में हूँ। प्लीज जल्दी आना।
सोनी (घबराते हुए बोली) – क्या हुआ, प्लीज बताओ मुझे।
दीपू – कुछ नहीं बस सुबह FEVER आ गया था, आप मेरे पास आ जाओ जल्दी। I Miss You
Sad Love Story
सोनी जब तक कुछ बोल पाती दीपू कॉल काट देता है। सोनी घबराई – हड़बड़ाई सी हॉस्पिटल पहुँचती है। हॉस्पिटल में दीपू बेहोश होता है। तब सोनी वहां मौजूद आशिष की माँ से पूछती है।
सोनी – आंटी जी, क्या हुआ दीपू को ?
माँ ( रोते हुए हल्की आवाज में बोलतीं हैं ) – बेटा, दीपू को ब्लड कैंसर है और वो भी आखिरी स्टेज पर। डॉक्टर कह रहे हैं कि उसके पास वक़्त बहुत कम है। प्लीज, उसे कुछ मत बताना, दीपू को अभी कुछ भी मालूम नहीं है।
Sad Love Story
दीपू की माँ की ये बातें सुनकर सोनी थोड़ी लड़खड़ा जाती है। थोड़ी देर के लिए उसकी आँखों के आगे अँधेरा छा जाता है। कुछ देर बाद दीपू को होश आया और वो अपनी माँ से पूछता है।
दीपू – माँ, क्या सोनी मुझसे मिलने आयी है ?
माँ बाहर जाकर सोनी की ओर इशारा करते हुए कहती है, कि दीपू तुमसे मिलने चाहता है। सोनी फ़ौरन दौड़कर दीपू से मिलने जाने लगती है, लेकिन दरवाजे पर रुककर सोनी पहले अपने आंसू पोछती है। फिर अंदर कमरे में जाती है।
Sad Love Story
सोनी – दीपू, कैसे हो अभी आप ?
दीपू – आप आ गयी न अब सब ठीक हो जायेगा।
सोनी – हां, अब सब ठीक हो जायेगा। लेकिन देख लो शादी को सिर्फ 2 महीने बचे हैं और आपने अपनी तबियत ख़राब कर ली, ठीक से खाना खाया करो ना।
Sad Love Story
दीपू – ठीक है सोनी, मैं अब ठीक से खाना खाऊंगा और आपकी हर बात मानूंगा।
सोनी ( रोना चाहती है, लेकिन रो नहीं पाती ) – अब आप जल्दी से ठीक तो हो जाओ। ( सोनी रोते हुए बोलती है ) भगवान करे आपको मेरी भी उम्र लग जाये।
ये कहते हुए सोनी दीपू के सिर को अपने बाहों में रख लेती है।
दीपू – आप रोइये नहीं, मैं ठीक जाऊंगा। आपने हमेशा मेरा बहुत ख्याल रखा है। सोनी मैं थोड़ी देर आपकी बाँहों में ऐसे ही लेटा रहूं ?
Sad Love Story
सोनी रोते हुए दीपू के सिर को सहलाने लगती है। तभी थोड़ी देर में सोनी को ये एहसास होता है, कि उसका दीपू अब नहीं रहा। लेकिन तब भी सोनी बिना कुछ कहे बस यूँ ही दीपू को अपनी बाँहों में थामे रखती है।
और उसके आंशू बहने लगते है। थोड़ी देर बाद दीपू की माँ को लगता है कि अब बहुत देर हो चुकी है तो वो अंदर कमरे में जाती है। जहाँ वो देखती है कि उनके बेटे ने सोनी की बाँहों में दम तोड़ दिया है। और सोनी भी बेसुध होकर उसे अपनी बाँहों में जकड कर बस बैठी हुई है।
Sad Love Story
आ गए ना आपकी आँखों में भी आंसू इस Sad Love Story को सुनकर ?
कुछ ऐसे ही Sad Love Story हम अक्सर आपके लिए लेकर आते रहते हैं।
ऐसी ही Stories पढ़ने के लिए आप हमारी WebSite पर जुड़े रहिये।
अगर मेरी ये कहानी आपको पसंद आयी हो तो Comment, Share, ज़रूर करें।
Note-अगर आपको हमारी कहानियां पसंद आयी हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।
Read More Stories
- Love Story In Hindi Heart Touching “प्यार के आखरी पल”
- वो चुड़ैल नहीं मेरी माँ है : जानिए उसके परिवार ने संतान की चाह में माँ को कैसे बनाया चुड़ैल
- Horror Story In Hindi : पुराना मन्दिर (4 School के बच्चों की कहानी)
- Love Story In Hindi : Arrange Marriage Love
- Heart Broken Love Story In Hindi : मैं बेवफा नहीं, मैने बस बेवफा का किरदार लिया है। 1
- Heart Touching Love Story In Hindi For Facebook
- Love Story In Hindi : Hamari Adhuri Kahani (बचपन का प्यार)
- True Friendship Story : सच्चा दोस्त (No 1 Friendship Story)
- Dr. Bhim Rao Ambedkar : Best No 1 Biography (Dr. Bhim Rao Ambedkar)
- Horror Story In Hindi : Monster Car (लकी और हैवान कार)
- Ghost Stories In Hindi : Top Ghost Kalo Story (कालो का खण्डर)1
- Horror Story In Hindi : Top Hostel Bhutiya Kahani (1)
- Love Story In Hindi Heart Touching : Breakup (एक बेवफा की कहानी)1
- Horror Story In Hindi : Cemetery Night (कब्रिस्तान की रात)1
- Horror Story In Hindi : Ghost In The Mansion (हवेली में भूत)1
- Real Story In Hindi : Regret (बोले शब्द वापस नहीं आते)1
- Krishna Quotes In Hindi : 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )
- True Love Story In Hindi : True Love (सच्चा प्यार)1
- Horror Story In Hindi : Haunted Hotel (भूतिया होटल)1
- Short Moral Stories In Hindi : True Story (एक प्रेरणादायक कहानी)1
- Short Moral Stories In Hindi : Truth and Lie (सच और झूठ )1
- Breakup Sad Love Story In Hindi : Sacrifice Of Love(प्यार की कुर्बानी)1
- Horror Story In Hindi : Haunted Cafe (सच्ची कहानी )1
- Friendship Story In Hindi : Fake Friend (धोकेबाज दोस्त)1
- Horror Story In HIndi : Haunted Forest (शैतान की सच्ची कहानी)1
- Motivational Story : Life Problems (जीवन की समस्याएँ)1
- Horror Story In Hindi : Khaat ka Raaz (सच्ची कहानी)1
- Horror Story In Hindi : Bhootiya Ghar (सच्ची भूतिया कहानी)1
- Love Poetry : Prem (Best Love Poetry)1
- Horror Story In Hindi : Bhootiya Kahani (भूतिया कहानी)1
- Horror Story In Hindi : Kaali Chudail ( काली चुड़ैल की सच्ची कहानी )1