Love Story In Hindi : Arrange Marriage Love ( No 1 Love Story)

Love Story In Hindi

Love Story In Hindi : Arrange Marriage Love

Love Story In Hindi, Arrange Marriage Love
Love Story In Hindi

 

पापा मैं Exam मैं पास हो गई, Result देखकर आ रही हूँ , पापा मैं IPS Officer  बन गई माहीबहुत खुश थी वह घर में आते ही जोर – जोर से चिल्लाने लगी, माँ, पापा, बड़ी बहन और भाई सब बहुत खुश थे।  सबकी आँखों में खुशी के आंसू थे, माही की मेहनत का फल उसे आज मिल गया था, बाप ने भागकर अपनी बेटी माही को गले लगा लिया, और अपनी खुशी का इजहार करने लगे, मेरी बेटी IPS Officer बन गई।  सब बहुत खुश थे।

Love Story In Hindi

माही की खुशी तो गुलाब की सुर्ख पत्तियों की तरह थी, तभी माँ ने सीने से लगा लिया, भगवान मेरी बेटी को दुनिया की हर खुशी दे। माँ दुआएँ दे रही थी, माही अपनी Duty करने लगी, वह बहुत खुश थी, जैसे की जिंदगी के कुछ ऊसूल हैं, जिनको सब निभाते हैं, जो ना चाहते हुए भी निभाने पड़ते हैं।  माही का रिश्ता उसके पिता के दोस्त के बेटे सुमित से तय कर दिया गया, माही इस रिश्ते से खुश तो नहीं थी, क्योंकि लड़का दूसरे प्रदेश में रहता था।

Love Story In Hindi

लेकिन फिर भी माही ने अपने मां-बाप के फैसले को बेहतर से बेहतरीन समझकर सुमित को पसंद कर लिया, सुमित दिल्ली में रहता था, सुमित भी काफी पढ़ा लिखा था, देखने में भी बहुत अच्छा था, सुमित अपनी Family के साथ माही के घर आया और दोनों परिवारों ने मिलकर सगाई की रस्म पूरी की।  लेकिन शादी के लिए माही ने 3 साल का वक्त मांगा, माही 3 साल अभी शादी की जिम्मेदारियां नहीं निभाना चाहती थी, शादी से पहले वह कुछ वक्त अपने Department को देना चाहती थी।

Love Story In Hindi

सुमित को माही के इस फैसले से कोई एतराज नहीं था, और ना ही माही से, लेकिन खामोश था, जैसे वह किसी मजबूरी में यह रिश्ता कर रहा हो, माही को सुमित के बुझे – बुझे चहरे से महसूस तो हो रहा था, लेकिन फिर Ignore कर गई, खैर कुछ दिन बाद सुमित ने अपने माँ-बाप से कहा मुझे काम पर वापिस दिल्ली जाना है। बस अब शादी पर ही आऊंगा माँ ने कहा बेटा सुमित कुछ दिन हमारे पास भी रुक जाया करो,  आते हो 8 दिन भी नहीं रुकते और वापस चले जाते हो, जैसे मेहमान हो हमारे। सुमित चुप रहा।

Love Story In Hindi

फिर सुमित माही से मिलने आया, लेकिन आज भी सुमित का चेहरा बुझा-बुझा सा था, माही से यह बर्दाश्त ना हुआ, उसने सुमित से पूछ ही लिया क्या तुम खुश नहीं हो हमारे इस रिश्ते से, सुमित बात काटते हुए बोला मैंने ऐसा कुछ कहा क्या? माही कहने लगी लेकिन इतने खामोश क्यों हो तुम, सुमित मुस्कुराने लगा जिंदगी ऐसी ही होती है जो बचपन में बहुत शरारतें करते है बातें करते है वक्त उनको उम्र के बढ़ने के साथ-साथ खामोश और रूखे मिजाज वाला बना देता है,

Love Story

अच्छा खयाल रखना अपना शादी पर आऊंगा, माही ने जाने से पहले सुमित का हाथ पकड़ा और कहने लगी सुमित मुझे लेने आओगे ना, सुमित ने मुस्कुराकर कहा पागल तुम अगर चाहो तो अभी मेरे साथ चलो, सुमित की आंखों में आंसू थे सुमित चला गया,

वक्त गुजरता गया सगाई को 3 साल होने को थे शादी की तैयारियां चल रही थी, सब बहुत खुश थे।

Love Story In Hindi

सुमित अभी कुछ दिन बाद अपने घर आने वाला था, माही बेचैन थी सुमित को देखने के लिए, एक रात माही रात को Duty से घर लौट रही थी, तभी उसकी कार एक ट्रक से टकराई बहुत बड़ा Accident हो गया, ट्रक वाला कुचल कर भाग गया वह 1 घंटे सड़क पर पड़ी रही, फिर लोगों को पता चला तो उसे अस्पताल ले गए माही के दिमाग में गहरी चोट लगी थी, माही के घर बताया गया सब आ गए सब रो रहे थे दुआएं मांग रहे थे, भगवान ये क्या हो गया माही कुछ दिन बाद दुल्हन बनने वाली थी।

Love Story In Hindi

लेकिन आज Hospital मैं दुनिया से बेखबर पड़ी अपनी ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही है लबों पर दुआएँ थी आँखों में आँसू थे, सुमित भी आ चुका था, डॉक्टर ने बताया Condition Serious है, ऑपरेशन के दौरान या तो उसकी जान जा सकती है या याददाश्त जा सकती है, सब रो रहे थे, माहीबेबस पड़ी हुई थी, ऑपरेशन किया गया और सब कुछ बदल गया, सब कुछ वीरान हो गया, दुनिया अंधेरे में बदल गई, डॉक्टर Sorry कहते हुए, ये कयामत गिरा दी, डॉक्टर ने कहा Sorry हमने उसको बचा तो लिया है लेकिन याददाश्त जा चुकी है।

Love Story In Hindi

वह बिल्कुल पागल बच्चें की तरह React करेगी, सुमित खामोश खड़ा था जैसे उसको कोई फर्क ही नहीं पड़ा हो, सब रो रहे थे माही को 2 दिन बाद होश आया वह बिल्कुल बदल चुकी थी, सुमित सामने खड़ा था, वह खामोश सब कुछ देख रही थी, सुमित वापस घर चला गया, माँ ने कहा बेटा माही को छोड़ दो और वापस अपने काम पर दिल्ली चले जाओ, सुमित ने अपनी माँ की तरफ देखा और मुस्कुराने लगा, माँ ने कहा सुन रहे हो ना बेटा अभी शादी नहीं हुयी है।

Love Story In Hindi

तुम वापस चले जाओ, सुमित बोला अच्छा मजाक है पहले तो जबरजस्ती अपनी मर्जी से इस रिश्ते में बांधने की कोशिश करती हो और फिर कहती हो कि छोड़ दो, माँ ने फिर गुस्से से कहा बेटा अभी यह सब बातें छोड़ो और चुपचाप यहाँ से वापस चले जाओ मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद नहीं होने दूंगी, सुमित ने कहा माँ सब रिश्ते अपनी जगह है और आप मेरी माँ हैं।

आपको भी इनकार नहीं कर सकता लेकिन जो अस्पताल में अपनी सांसों से अनजान पड़ी हैं ना वह मेरी होने वाली बीवी है उसको भी नहीं छोड़ सकता, मैं तुमको ऐसा नहीं करने दूंगी, माँ माही ठीक थी तो आप उसको चूमती थी ओर आज वह इस हाल में है,

Love Story

तो उसको दुत्कार रही हो और उसको छोड़ने को बोल रही हो, इतना कहकर सुमित वहाँ से चला गया, सुमित माही के घर गया सब खामोश बैठे थे, सुमित माही के पास गया आवाज दी माही, माही डरते हुए बोली गंदे हैं सब मुझे इतनी कड़वी-कड़वी चीजें खिलाते हैं।  सुमित की आँखों में आंसू आ गए, सब रोने लग गए,

Love Story In Hindi

सुमित ने मुस्कुराते हुए कहा, छोड़ो इन गंदे लोगों को और मेरे साथ बहार घूमने चलो मैं तुमको तुम्हारी पसंद की चींजे खिला कर लाता हूँ, सुमित ने सबसे कहा, मैं माही को अपने साथ ले जाऊंगा पहले सब ने मना कर दिया लेकिन फिर सुमित की ज़िद्द के आगे सब मान गए, सुमित माही को अपने साथ ले गया, जहां वह काम करता था, वहाँ डॉक्टर से मशवरा किया चेकअप करवाया माही को हर दिन एक इंजेक्शन लगता था, 1 दिन माही सो रही थी और लग ही नहीं रहा था कि माही पागल हो चुकी है

Love Story In Hindi

ऐसा लग रहा था के अभी उठेगी और आवाज देगी, सुमित पास जाकर बैठ गया माही के सर पर हाथ रखा और माथा चूमा माही ठीक हो जाओगी तुम, माही की आँख खुल गई, उठते ही कहने लगी तुम कहाँ चले जाते हो, मुझे इतना डर लगता है वह अंकल है ना वह सफेद कपड़ों वाले उन्होंने मुझे इतनी जोर से इंजेक्शन लगाया था, सुमित ने कहा जाओ पागल छोटे से इंजेक्शन से डर गई तुम, माही ने मुँह बनाते हुए कहा अच्छा-अच्छा तो

Love Story In Hindi

तुम लगवाना अबकि बार जब वह आएंगे तो तुम लगवाना, सुमित ने मुस्कुराते हुए कहा ठीक है मैं लगवा लूँगा चलो अब खाना खा लो थोड़ा सा। माही ने कहा मुझे नहीं खाना इतना गंदा खाना, सुमित ने प्यार से पूछा तो फिर क्या खाना है, माही खुश होकर कहने लगी मुझे ना वह वाला जो जो उस दिन जहाज में खिलाया था, मिर्ची वाला खाना वह खिलाओ ना, सुमित ने मुस्कुराते हुए कहा अरे वह तो जहाज में मिलता है ना, माही मुँह बना कर बैठ गई,

Love Story In Hindi

लेकिन खैर किसी तरह सुमित ने उसे बातों में लगा कर खाना खिला ही दिया, सुमित माही का बहुत ख्याल रखता था, सब समझते थे कि सुमित एक दिन माही को छोड़ देगा लेकिन सुमित माही को खुद खाना खिलाता उसके बाल बनाता उसको सवारता था उसको कभी तनहा नहीं छोड़ता उसके सर में खुद तेल लगाता था। 1 दिन सुमित Office से हॉस्पिटल आया तो माही रो रही थी नर्स इंजेक्शन लगा रही थी, उसने पूछा अरे क्या हुआ मेरी माही को,

Love Story In Hindi

माहीने मुंह पर हाथ रखते हुए कहा तुम भी गंदे हो मुझे नहीं करनी तुमसे बात सुमित ने कहा अरे हुआ क्या हैं, माहीने रोते हुए कहा मुझे दर्द होता है मुझसे नहीं लगवाया जाता इंजेक्शन, सुमित ने कहा अरे बस इतनी सी बात सुमित ने एक खाली सिरिंज ली और अपने बाजू पर लगा दी, सुमित मुस्कुराते हुए कहने लगा यह देखो कोई दर्द हुआ मुझे? तुम छोटी सी सुई से डरती हो माही रोने लगी नहीं मुझे दर्द होता है, सुमित ने माही को अपने सीने से लगा लिया।

Love Story In Hindi, Arrange Marriage Love
Love Story

Love Story In Hindi

सुमित आसमान की तरफ देख कर दिल में कहने लगा मैं जानता हूँ, तुम बहुत तकलीफ में हो मैं क्या करूं माहीमैं क्या करूं नहीं देख सकता तुम को इस हालत में मैं बहुत बेबस हूँ, माही को आदत बन चुकी थी, माही सुमित की गोद में सर रखकर सोया करती थी सुमित की गोद में सर रक्खे बिना उसे नींद नहीं आती थी, सुमित Office से लेट हो जाता वह जागती रहती बच्चों की तरह जिद्द करती थी, सुमित थका हुआ होता फिर भी माही के पास बैठ जाता था,

Love Story In Hindi

माही सुमित की गोद में सर रखती और सो जाती, सुमित माही को घुमाने भी ले जाता था 4 साल गुजर गए सब ने हिम्मत छोड़ दी सब हार गए थे, सुमित बेबस हो गया था, और वह माही को नहीं छोड़ सकता था सब ने कहा इसे घर वापस भेज दो, माही का यहाँ इलाज करवा देंगे, लेकिन सुमित एक पल भी माही से दूर नहीं रह सकता था, उसने माही का हाथ पकड़ा और चूमते हुए।

कहने लगा मेरा जीना मरना अब माही के साथ ही है ये जैसी भी है मेरी है, एक दिन माही को किसी बात पर गुस्सा था उसने घर में पड़े सब शीशे के बर्तन तोड़ दिए बहुत नुकसान किया था सुमित घर आया देखा माही के दोनों हाथ जख्मी थे सुमित ने कहा ऐसा क्या हो गया तुमको,

Love Story In Hindi

माही ने रोते हुए कहा मुझे क्यों लगाते हो इंजेक्शन, मैं कड़वी गोलिया नहीं खा सकती मुझे नहीं रहना यहाँ। गंदे हैं सब वह रोने लगी सुमित उठा कमरे मैं जाकर चीख-चीख कर रोने लगा भगवान माफ कर दे हे भगवान रहम कर माही को ठीक कर दे भगवान बस इम्तिहान ना ले अब हे भगवान मेरा सब्र टूट रहा है, इधर माही की तबीयत खराब होती जा रही है वह चीख-चीख कर रो रही थी उसका सर दर्द से फटा जा रहा था,

Love Story

सुमित उसे जल्दी से अस्पताल ले गया डॉक्टर ने टेस्ट किया और कहा ऑपरेशन करना पड़ेगा उसके दिमाग की नस Damage हो गई है, सुमित बिल्कुल एकेला पड़ गया। माही को ऑपरेशन थिएटर ले गए ओर सुमित बाहर बैठकर माही के साथ गुजरे पलो को याद करने लगा, जब वो IPS Officer बन गई थी, तो वो कितनी खुश थी, सुमित रो रहा था, हे भगवान कोई गुनाह हुआ तो माफ कर दे माही को ठीक कर दे भगवान।

Love Story In Hindi

खैर एक घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर बाहर आए बहुत खुश थे सुमित को मुबारकबाद देने लगे हम हैरान हैं कोई जादू समझे या कुछ और उसकी नस पूरी तरह से Damage हो चुकी थी लेकिन वह अब बिल्कुल ठीक काम कर रही हैं 50% चांस है वह ठीक हो जाएगी, सुमित सारी रात माही के पास बैठा रहा उसकी आँख लग गई, सुबह जब माही को होश आया उसने देखा सुमित पास बैठा हुआ है

माही ने दीवार पर लगा कैलेंडर देखा 2022 उसका सर चकराने लगा और बोली सुमित कहाँ हूँ मैं? सुमित ने जब माहीके मुँह से अपना नाम सुना तो उसकी आँखों से खुशी के आंसू बहने लगे माही फिर से मेरा नाम लोना माही ने कहा यह कहाँ हूँ मैं सुमित?

Love Story In Hindi

सुमित ने कहा आराम करो सब बताऊंगा माही खामोश हो गई वक्त के साथ-साथ माही बिल्कुल ठीक हो गई, माही ने सुमित का हाथ पकड़ा और रोते हुए कहने लगी सुमित 4 साल तुमने मुझ पागल का बोझ उठाया छोड़ जाते मुझे सुमित यहाँ तो लोग बहुत बुरे हैं और तुमने 4 साल एक पागल को सीने से लगाए रखा, सुमित ने माही के माथे को चूमा और कहने लगा हमसफर कभी छोड़कर नहीं जाते कुबूल करने के बाद छोड़ जाने वाला हमसफर नहीं सौदेबाज होता है,

मेरी जान, माही को सीने से लगा लिया, माही को कहने लगा तुम्हें अच्छे वक्त में अपना बनाकर बुरे वक्त में छोड़ जाता इतना बैगेरत नही हूं में, माहीने आसमान की तरफ देखा और ऊपर वाले का धन्यवाद किया कि उस ईश्वर ने एक साथ निभाने वाला जीवन साथी दिया हैं।

Love Story

इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है की चाहे परिस्थिति कैसी भी हो हमे अपने जीवनसाथी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।

 

Read More Stories

Note-अगर आपको हमारी कहानियां पसंद आयी हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।

Leave a Comment