Mother Love Story : माँ का कड़वा शरबत (No 1 Mother story)

Mother Love Story

माँ का कड़वा शरबत

 

मेरी मां रोज मुझे एक कड़वा शरबत पिलाया करती थी, और कहती थी यह शरबत पी लो नहीं तो मैं मर जाऊंगी, मैंने एक दिन शरबत पीने से मना कर दिया और अगले ही दिन मेरी  मां इस दुनिया में नहीं रही फिर एक दिन शरबत का राज़ जान कर मेरे कदमों के नीचे से जमीन निकल गई, क्योंकि वह शरबत नहीं वह तो एक,,,

Mother Love Story , माँ का कड़वा शरबत
Mother Love Story

मेरा नाम जॉनी है ये बात उस समय की है जब मेरी उम्र 17 साल थी हम जॉइंट फैमिली में रहते थे मेरे पापा के चार भाई थे मेरे पापा सबसे छोटे थे,

Mother Love Story

उन सब की औलादे जवान थी, और सब अपने- अपने घरों के हो गए थे, सबके यहां बेटियां थी, मैं ही उस खानदान का इकलौता  बेटा था ,  इसी वजह से सब का लाडला था,  खानदान  का  इकलौता  बेटा  होने की वजह से सब मुझसे बहुत प्यार करते थे,

और सब मेरे नखरे उठाते थे, मेरे सारे चाचा मुझे ऐसे प्यार करते थे, जैसे मैं असल में उनका अपना बेटा हूं, मेरे मुंह से निकली कोई भी ख्वाहिश 2 मिनट में ही पूरी कर दी जाती थी, पर उस घर में एक ही इंसान ऐसा था, जिसने मेरे साथ लाड तो क्या मेरे से प्यार से बात तक नहीं की थी,

A Touching Story Of A Mother Love,Mother Love Story

जिसने मुझे कभी प्यार भरी नजरों से भी नहीं देखा था, जो मेरा इतना ख्याल भी नही रखती थी, जितना ख्याल रखना मेरे लिये उनका  हक बनता था , उसने कभी मेरी हिम्मत तक नहीं बढ़ाई, कभी मुझे यह नहीं कहा कि मैं उसके लिए अहम हूं,

और वह थी, मेरी मां मेरी मां मेरे साथ सोतेले बेटे जैसा सुलूक करती थी, मैं पढ़ाई में अच्छा था हर बार फर्स्ट आता था, फिर भी वह मेरी तारीफ नहीं करती थी,

कोई भी अच्छा काम करता तो भी वह मुझसे गुस्सा ही होती, पापा भी अक्सर उनको समझाते थे, कि ऐसा क्यों करती हो तुम, सब रिश्तेदार भी कहते कि इस औरत को अपने बेटे की कदर ही नहीं है, एक दिन मेरी मां ने तंग आकर सबके सामने कह ही दिया कि हां मैं एक बेटे की मां हूं तो क्या करूं इसमें कौन सी बड़ी बात है,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

तुम लोगों के घर सिर्फ बेटियां है, इसलिए तुम्हारे लिए यह बात बड़ी होगी मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है, तुम लोगों को इतना एहसास है तो तुम कर लिया करो, इसकी फिक्र,  उठाओ इसके नखरे लेकिन मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो मैंने आज तक अपनी मां से कोई बदतमीजी नहीं की थी,

उसके हुक्म के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया था, फिर भी उसका रवैया मेरे साथ ऐसा क्यों था,  मेरी यह बात बिल्कुल भी समझ नहीं आती थी, मुझे यह भी पता चला कि एक बार मेरे बाप ने मेरी मां से जबरदस्ती तलाक भी ले ली थी, लेकिन फिर इन्होंने दोबारा शादी की थी, मां ने मुझे इस बात की वजह भी नहीं बताई,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

वह मुझसे अपने दुख तक नहीं बाटती थी, पर मेरी तो मां थी मैं फिर भी उनसे मोहब्बत करता था,  एक चाची का रवैया भी सबके साथ बहुत ज्यादा बुरा था, लेकिन वह तो सबके साथ ही ऐसी थी, और हम जानते थे, कि वह है ही ऐसी,  लेकिन मेरी मां मेरे कजनो के साथ अच्छे से पेश आती थी,

पर मैं उनका अपना बेटा था, लेकिन मुझसे प्यार नहीं  करती थी, मैं उनकी मोहब्बत के लिए तरसता रहता था, उसके अलावा हर रात मेरी मां मुझे एक जहर जैसा कड़वा शरबत पिलाती थी, यह काम वह मेरे बचपन से कर रही थी, उन्होंने एक दिन भी नागह नही कि, पहले मैं छोटा था, उनकी बात मान लेता था,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

पर मुझे उनका ये रवैया बिल्कुल भी समझ नहीं आता था, कि आखिर वह मुझको ये शरबत क्यों पिलाती थी, बस एक यही काम था जो वह मेरे लिए करती थी, और रात को मेरे कमरे में मेरे लिए वह शरबत लेकर आया करती थी, ओर उस वक्त तक मेरे पास ही बैठी रहती जब तक मैं उस शरबत को ना पी लेता,

एक दिन वह शरबत पीने से मेरी तबीयत बहुत खराब हो गई, रात को मेरे पेट में बहुत दर्द हुआ, सारा घर बहुत परेशान हो गया, और मुझे रात को ही डॉक्टर के पास ले जाया गया, डॉक्टर ने कहा कि आप जो भी पी रहे हैं उसे अब ना पिए, फिर अगली रात मैंने अपनी मां को वह शरबत पीने से मना कर दिया,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

अपनी सेहत का भी बताया पर वह नहीं मानी, जैसे उनको मेरी कोई फिक्र ही नहीं थी, क्या वह नहीं जानती थी, कि मैं रात ही अस्पताल से वापस आया हूं, यहां तक कि मेने अपनी मां को साफ-साफ मना कर दिया था, कि मुझे इस तरह की कोई चीज नहीं पीनी है,

पर उनको मेरी जरा भी फिक्र नहीं थी, सिर्फ इतनी फिक्र थी, कि बस मैं किसी तरह वह जहर जैसा शरबत पी लू, आज पहली बार मैंने यह शरबत पीने से मना किया था, मैं अपने इरादे का पक्का था, वह समझ गई थी कि शायद आज मैं उनकी  बात नहीं मांनूगा,

मैंने वह शरबत नहीं पिया, वह मेरी मन्नते करती रही, वह बहुत परेशान लग रही थी, अचानक उनके मुंह से एक ऐसी बात निकल गई जिसने मुझे हैरान कर दिया, उन्होंने इतना कहा कि अगर मैंने वह शरबत नहीं पिया तो, गजब हो जाएगा, तुम प्लीज ये शरबत पी लो, अगर तुमने ये शरबत नहीं पिया तो कयामत आ जाएगी,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

कुछ ऐसा हो जाएगा जो मैं तुम्हें बता नहीं सकती, बस तुम मेरी बात मान लो, पर मैं नहीं माना, वह रोते हुए मेरे कमरे से चली गई, आज मुझे उनके रोने कि कोई कोई परवाह ना हुई, बल्के मैं तो ये सोच रहा था, कि इनको अपनी जिद बदलनी होगी,

फिर मै सुकून से सो गया और सुबह एक बुरी खबर के साथ मेरी आंख खुली, और वह बुरी खबर सुनकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई, वह बुरी खबर यह थी कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रही वह रात को ठीक ठाक सोई, और सुबह पता चला कि रात के किसी पहर ही उनकी मौत हो गई थी, उनकी मौत की वजह समझ में नही आई, ना तो उनको कोई बीमारी थी, और ना उनके साथ कोई हादसा हुआ था, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? मेरे दिमाग में सवाल तो बहुत थे,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

पर सवालों से ज्यादा गम था मेरी मां ने कहा था कि शरबत पी ले नहीं तो कुछ हो जाएगा क्या मेरी मां का इशारा इस तरफ था,

और शरबत पीने से मेरी मां की जिंदगी पर क्या असर हो सकता था, यह बात मेरी समझ से बाहर थी, लेकिन मैं खुद को मुजरिम महसूस कर रहा था, क्या मैं अपनी मां की मौत की वजह बना था, अगर मैं वह शरबत पी लेता, तो आज मेरी मां जिंदा होती, सवाल और सदमा मिलकर मेरी जान ले रहे थे,

मैं एक दिमागी मरीज की तरह बन गया था, मैं बहुत रोया मेरे लिए यह सदमा बहुत बड़ा था घर में शोग का माहौल था, पापा भी सदमे में थे, कुछ दिन बाद में अपने दोस्त के घर चला गया,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

वह भी मुझे तसल्ली दे रहा था, और वहां से आने में में लेट हो गया, यह पहली बार था, कि मैं अपनी मां की मौत के बाद घर से निकला था, आसमान पर चांद था, उसकी चांदनी सितारों की टिमटिमाती रोशनी ने माहौल को खुशगवार बनाया हुआ था, रात के सन्नाटे में अकेले यात्रा का यह मेरा पहला चांस था।

जब से मेरी मां इस दुनिया से गई थी मैंने वह शरबत नहीं पिया था तब से ही मेरे सर में बहुत दर्द रहने लगा ऐसा दर्द जिसको मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता था मैं एक डॉक्टर के पास गया, तो उसने कहा कि शायद टेंशन और सदमे की वजह से आपके सर में दर्द है, पर मैं जानता था कि असल वज़ह क्या है, ये दर्द तो मेरी जान ही नहीं छोड़ रहा था,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

घर के हालात भी कुछ अजीब हो गए थे, मेरी एक कजन सीढ़ियों से गिर गई, और उसका सर फट गया, वह बिस्तर पर पड़ी थी, कि दूसरी कजन भी बहुत ज्यादा बीमार हो गई, मेरी एक चाची किचन मे काम कर रही थी, और उनके पैरों पर गर्म दूध गिर गया,

और इधर मेरे चाचा ने सिर्फ मुझे बताया, कि कारोबार में बहुत बड़ा नुकसान हो गया है, अब कारोबार में बहुत ही मुश्किल आ रही है, और मेरे पापा तो, तब से ही बीमार थे जब से मेरी मां इस दुनिया से गई थी, वह तो बिस्तर से ही लगे पड़े थे, मुझे समझ नहीं आ रहा था, कि आखिर यह सब हो क्या रहा है,

मेरे सर का दर्द भी ना जा रहा था, मैं दवाइयां खा-खा कर पागल सा हो चुका था, चाचा ने कारोबार में नुकसान की बात मेरे पापा को ना बताई, और मुझे भी कहा कि यह बात घर में ना बताना, नहीं तो सब और भी परेशान हो जाएंगे, सब कह रहे थे, कि जब से मेरी मां गई है, तो घर के हालात भी खराब हो गए हैं, पर मुझे लग रहा था,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

कि बात सिर्फ यह नहीं थी बात कोई और भी हैं, फिर मुझे मेरी मां की बात याद आई कि अगर मैंने वह शरबत पीना छोड़ दिया तो सब कुछ खत्म हो जाएगा, मैं अपनी मां के कमरे में गया तलाश कर रहा था, कि वह शर्बत केसे बनाती थी,

उनकी एक डायरी मिली जिसमें एक पेज पर कुछ लिखा था, उसको देखकर मैं हैरान रह गया, उस पर शायद किसी का पता लिखा था,  जिसके नीचे लिखा था, मुसीबत में इन से मिले, मैंने अगले ही दिन वहां जाने के लिए सोचा, और मैं जब वहां पहुंचा तो देख कर हैरान हो गया,

वह किसी बाबा का घर था मैं हैरान हुआ, हमारे खानदान में कोई भी ऐसी बातों को नहीं मानता था, मैं अंदर गया और अपने नंबर का इंतजार करने लगा, मैंने वहां बैठे कुछ लोगों से उस बाबा के बारे में पूछा, तो लोगों ने कहा यह बहुत पहुंचे हुए बाबा है,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

मैंने कहा आप के ये बाबा आप से कितने पैसे लेते हैं, कम से कम हजार रुपए तो लेते ही होंगे, तो वो कहने लगा, कि यह एक रुपया भी नहीं लेते हैं, मैंने कहा अच्छा जो अपनी मर्जी से दे जाए क्या वह रख लेते हैं, उसने कहा कि नहीं यहां ऐसा कोई रिवाज नहीं है,

अगर फिर भी कोई जिद करे कि वह कुछ देना चाहता है, तो बाबा उसे कहते हैं, कि वह गरीबों में कोई चीज बाट दे, उसका फल तुम्हे मिल जाएगा, लेकिन बाबा किसी से 1 पैसे भी नहीं लेते, यह बात सुनकर मैं हैरान हो गया, लेकिन फिर भी मेरा ऐसी चीजों पर कोई भरोसा नहीं था,

जब मैं बाबा के कमरे में दाखिल हुआ, तो वह मुझे देख कर चौंक से गए, उनके चोकने का तरीका ऐसा था, कि मैं भी हैरान हो गया, की आखिर यह क्या सोचकर इस तरह से हैरान हो रहे हैं, और फिर उन्होंने एक बहुत ही अजीब हरकत कि, उन्होंने वहां बैठे सब लोगों को बाहर भेज दिया,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

फिर उन्होंने मुझसे ऐसी बात कही, कि मैं हैरान हो गया, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अभी तक जिंदा हो, मुझे तो लगा था, कि तुम मर गए होगे, आखिर उनकी इस बात का क्या मतलब था, मैं तो उनको पहली बार देख रहा था, और मुझे क्यों मर जाना चाहिए था, मैं उनके सामने बैठा और उनसे पूछा, क्या आप मुझे जानते हैं?

मैं तो  जिंदगी में आपको पहली बार देख रहा हूं, फिर आपने मुझे देखते ही ऐसी बात क्यों कि? आप ने उन सब को बाहर  क्यों भेज दिया आखिर क्या बात है? मुझे बताइए मैंने उनको सब कुछ बताया, कि मेरी मां दुनिया से चली गई है, और मेरे घर मे पता नही क्या हो रहा है, सब कुछ तबाह होता जा रहा हैं, कारोबार भी तबाह होता जा रहा है,

और घर के लोग भी बीमार है, मेरे सर में भी हर वक्त दर्द रहता है, फिर उन्होंने मुझे एक ऐसी बात बताई, जिसको सुनकर मैं हैरान रह गया, तुम अपने खानदान में एक अकेले लड़के हो, यानी सारी जायदाद के वारिस, इसलिए तुम्हारे दादा ने सब कुछ तुम्हारे नाम कर दिया था,

तुम्हारे बाकी चाचा को यह बात जहर लगी, उन सब की बीवियों ने मिलकर तुम पर बहुत बड़ा काला जादू करवाया था, वह जादू बहुत ही भयानक था, हम भी हैरान थे, कि कोई इस कदर पत्थर दिल कैसे हो सकता है, कि किसी पर ऐसा जादू करवा सकता है, इस जादू कि वजह से तुम बस दो-तीन महीने ही जी पाते,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

पर तुम्हारी मां जो कि एक अच्छे दिल वाली औरत थी, उसको सब कुछ पता चल गया था, उसने तुम्हारे बाप को बताया, तो उनमें झगड़ा हो गया तुम्हारा बाप ने गुस्से में आकर तुम्हारी मां को तलाक भी देदी थी, फिर तुम्हारे बाप को अपनी गलती का अहसास हुवा,

तो उन्होंने तुम्हारी मां से दुबारा शादी करली 1 दिन तुम्हारी मां तुम्हारे बाप को लेकर मेरे पास लेकर आई, मैंने उनको सब कुछ बताया, लेकिन उन्हें फिर भी विश्वास नहीं हुआ, और फिर तुम्हारी मां ने मुझसे कोई हल पूछा, तब से मैं तुम्हारी मां को जानता हूं,

मुझे तुम्हारी मां की बात का यकीन था, मैंने उस जादू का तोड़ तो किया, पर वह जादू बहुत ताकतवर था, यह जादू सिर्फ तुम पर जब तक ही असर कर सकता था जब तक तुम 18 साल के नही हो जाते, लेकिन तब तक तुम्हें वह रोज मंतर वाली जड़ी बूटी वाला शरबत पीना था, यह जड़ी बूटी वह मुझसे ही ले जाती थी,

और तुमने वह नहीं पिया सबसे पहले उस जादू का असर तुम्हारी मां पर हुआ, क्योंकि वही थी, जिसकी वजह से जादू रुका हुआ था, और फिर तुम पर भी उसका धीरे-धीरे असर होने लगा, मैंने हैरान होकर पूछा कि अगर ये जादू मुझ पर मेरी चाची ने करवाया है, तो फिर उन पर भी मुसीबतें क्यों आ रही है,

A Touching Story Of A Mother Love, Mother Love Story

तो बाबा ने बताया क्योंकि अब यह जादू खत्म होने वाला है, इसलिए उन लोगों पर भी इसका असर हो रहा है, अभी तुम्हारे 18 साल के होने में एक महीना और बाकी है, बस तुम वह शरबत पीते रहो, और उसके बाद उस जादू का असर खत्म हो जाएगा,

तुम्हारी मां तो अब वापस नहीं आ सकती, पर शायद तुम्हारी जान बच जाएगी, वह इसीलिए तुम पर सख्ती करती थी, ताकि तुम उससे डर कर रहो, और उसकी बात मानो, वरना वह तुम्हें रोज ऐसा कड़वा शरबत पीने पर मजबूर क्यों करती,

फिर जब मैं वहां से वापस आया तो में बहुत दुखी था, मेने अपनी जिद में आकर अपनी मां को खो दिया, एक बार भी नहीं सोच सका कि माँ तो माँ होती है, उसकी मोहब्बत कभी कम हो ही नहीं सकती, मैंने अपने पापा को यह सब बताया, लेकिन मेरे पापा अभी भी ये बात मानने को तैयार ही नहीं थे,

Mother Love Story

कि उनका खानदान ऐसा कर सकता है, उनका कहना था, कि तुम्हें इतनी मोहब्बत मैंने नहीं की जितनी मोहब्बत मेरे भाइयों और उनकी पत्नियों ने की है, और मेरा उनके लिए बस यही जवाब था, कि उनकी मोहब्बत के पीछे असल में उनका एक मकसद छिपा हुआ था,

आपने मेरी मां की बात ना मानी, यहां तक कि उनको एक दफा तलाक भी दे डाली, सिर्फ अपने खानदान वालों के लिए आप क्यों नहीं समझ रहे हैं, मेरी बात कि मेरी मां सच कह रही थी, मैंने भी उन सारी चीजों को महसूस किया है, मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूं,

मेरे पापा ने मेरी कोई बात न मानी मैंने अपनी मां की वह डायरी अपने पास रख ली, और उसमें यह भी लिखा था, कि तुम्हारे पापा यह बात भी नहीं मानेंगे, क्योंकि वह अभी भी इस जादू के असर में है, इसलिए मैंने अपने पापा को उनके हाल पर छोड़ दिया, अब मैं उस बाबा से ढेर सारी जड़ी बूटी ले आया,

Mother Love Story

और घर में बैठकर अपने लिए खुद ही शरबत बनाने लगा, फिर मैं यह भी सोचने लगा, कि इस शरबत को बनाने में कितनी मेहनत लगती हैं, और यह काम छुपकर भी करना पड़ता था, मेरी मां ने मेरी जान बचाने कि खातिर क्या कुछ नहीं किया,

और मैंने जाते-जाते भी उनसे बदतमीजी कर दी, यह शिकवा मुझे खुद से सारी जिंदगी रहेगा मैंने 1 महीने तक वह शरबत पिया और 18 साल का होने के बाद में शहर चला गया, जाने से पहले मैंने अपने सब घर वालों को कहा, कि मैं आप की झूठी मोहब्बत को आपकी सच्ची मोहब्बत समझता रहा,

Mother Love Story

आप सब ने जो मेरे साथ किया है, आपका मकसद नाकाम हो गया, सिर्फ मेरी मां की वजह से। मेरी मां वापस नहीं आ सकती, लेकिन मैं आप लोगों को कभी माफ नहीं करूंगा, मैंने वह घर छोड़ दिया, और शहर में ही रहने लगा, बहुत मेहनत की पढ़ाई की अपना घर बनाया,

और फिर एक होटल बनाया जिसको अपनी मां का नाम दिया, इस बात का मुझे बहुत दुख था, कि मेरे पापा मेरे साथ नहीं आए, एक दिन मेने उनको अपने घर के बाहर खड़े देखा, मुझे बहुत खुशी हुई, वह मेरे सामने हाथ जोड़ने लगे, कहने लगे, कि तुम सच कहते थे, बेटा।

Mother Love Story

और तुम्हारी मां भी सच कहती थी, मैं ही बदनसीब था, अब मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा, और तुम्हारा साथ दूंगा, मेरे पापा ने यह भी बताया कि, मेरे जाने के बाद उस घर में बहुत मुसीबत आई, शायद उनको उनके कर्मों की सजा मिल रही थी, मैंने और मेरे पापा ने अपने खानदानी हिस्से और दौलत के बारे में भी कोई बात ना कि, मेरे पापा को भी अब दौलत से कोई मतलब नहीं था, और मुझे भी नहीं चाहिए थी,  मेरी खानदानी दौलत| जिसने मेरे अपनों को ही मेरा दुश्मन बना दिया,

मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझता था, मुझे क्या पता था, कि मेरे घर वालों की मोहब्बत के पीछे इतनी नफरत भरी पड़ी हैं, सलाम हैं मेरी मां को जिसने सारी जिंदगी इस राज को अपने सीने में दफन रखा, सिर्फ इसलिए कि वह मेरी जान बचा सके, और ऐसे ही वह इस दुनिया से चली गई,

आप सब से रिक्वेस्ट है, अपनी माँ की हर बात माना करो, माँ के प्यार पर कभी शक नहीं करना चाहिए, माँ से ज्यादा प्यार हमे कोई नहीं कर सकता।

अगर मेरी ये कहानी आपको पसंद आयी हो तो Comment, Share, ज़रूर करें।

Note-अगर आपको हमारी कहानियां पसंद आयी हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।

Read More Stories

Leave a Comment