Love Story In Hindi
Hamari Adhuri Kahani (बचपन का प्यार)
हेलो दोस्तों आज की कहानी मेरी Real Love Story In Hindi में है, मैं अपनी कहानी आज आपको सुनाने जा रहा हूँ, इस कहानी से आपको ये बताना चाह रहा हूँ कि रिश्तों में भरोसा बहुत ज़रूरी है।
मैं 7th Class में पड़ने वाला एक बहुत ही सीधा-सा लड़का था, जिसे न ही प्यार की समझ थी और न ही किसी चीज से कोई मतलब था। मेरा पूरा दिन School, Tuition और बहार दोस्तों के साथ खेलने निकल जाता था।
फिर अचानक मेरी Life में एक दिन ऐसा आया जिससे में बिल्कुल अन्जान था। मेरे घर के पास में ही मेरे एक रिश्तेदार रहते थे, उनके घर उनकी बेटी की शादी थी, और उनके घर हमारा आना-जाना बहुत अच्छा था,
Love Story In Hindi
उनकी बेटी जिसकी शादी थी वो मेरे घर मेरी बहन से मेहँदी लगवाने आयी, उनके साथ एक लड़की आयी जो उनके चाचा की बेटी थी, वह अपने गाँव में रहती थी,
जब मैंने उस लड़की को देखा तो बस देखता ही रह गया। उसके चेहरे पर मुझे एक अलग ही सुकून और मासूमियत दिखी और उस दिन मुझे इस बात पर यकिन हो गया कि किसी से प्यार होने के लिए बस एक ही नज़र ही काफी होती है।
मानो जैसे पहली नज़र में ही में उसे अपना सब सब कुछ मान बैठा। मेरी उम्र इतनी नहीं थी. कि मुझे प्यार की इतनी समझ होती, पर उसको देखा तो कुछ समझ नई आया, बस उसकी एक नज़र में ही मैं उससे प्यार कर बैठा।
Love Story In Hindi
वो उस रात पूरी रात मेरे घर ही रुकी और में बस उससे बातें करता रहा पर उसके दिल मे क्या था, मेरे बारे में क्या सोच रही है, मुझे कुछ नहीं पता था।
मुझे बस उसकी बातें सुनना उसकी Care करना बहुत अच्छा लग रहा था, उसका हँसाना, उसकी बातें, उसकी आँखें सब इतनी प्यारी थी, कि मुझे डर लगने लगा था, कि जब ये यहाँ से चली जाएगी तब में कैसे रहूँगा,
Love Story In Hindi
और न ही मेरी इतनी हिम्मत हो रही थी कि उसको ये सब बता सकूँ। फिर सुबह होते ही वो अपनी दीदी के साथ चली गयी, उसी दिन शादी थी, जब वो चली गयी तो मुझे उसकी बहुत याद आने लगी, मेरा दिल कर रहा था, कि बस एक बार मैं उसको देख आऊँ।
Love Story In Hindi
और तभी मम्मी ने कहा बेटा जल्दी से तैयार हो जाओ हमे शादी में चलना है। यह सुनकर मैं तो जैसे ख़ुशी से पागल हो गया था, और मैं जल्दी-जल्दी तैयार हो गया और मम्मी के साथ उसके घर गया, मेरे चेहरे पर अलग ही ख़ुशी थी।
और मैं पगलो की तरह उसे इधर-उधर देखने लगा और मैं उसको ढूंढते हुए उसके घर की छत पर जा ही रहा था तभी वो मुझे जीने पर मिली, हम दोनों एक दूसरे को देखकर बहुत खुश थे।
Love Story In Hindi
और मेरी तरफ आयी, और मुझसे बोली कैसे हो दीपू? मेने कहा मैं ठीक, तुम बताओ? फिर हमारी थोड़ी-सी बातें हुई, फिर उसको किसी ने आवाज दे ली, वो चली गयी।
और कुछ Time बाद में भी अपने घर वापस आ गया। आने के बाद मेरे चेहरे की मुस्कान जैसे वहीँ रह गयी थी। और शादी के बाद वो भी अपने गॉव चली गयी,
और मैं उससे अपने दिल की बात नहीं कर पाया था। दिन निकलते गए, मुझे उसकी बहुत याद आती थी। ऐसे ही 2 साल निकल गए, फिर एक दिन मुझे पता चला कि यहाँ जो उसके भाई हैं उनकी शादी है, मैं यह सुनकर बहुत खुश हो गया और उससे मिलने की ख़ुशी मनाने लगा,
Love Story In Hindi
और फिर शादी वाले दिन मैं उनके घर गया,और उसको देखा, वो पहले से और ज्यादा सुंदर हो गयी थी पर वो वहाँ मुझसे बोली नहीं। और फिर हम सब शादी मैं गए वहाँ जब उसने मुझे देखा तो मेरी तरफ आयी मुझसे बातें की जैसे वो भी मुझसे मिलने के लिए बेचैन थी।
उस रात मेरी उससे बहुत सारी बातें हुई पर मैं उससे अपने दिल की बात अभी-भी नहीं बोल पाया था। लेकिन उस रात मुझे ऐसा Feel हुआ जैसे उसके दिल में भी मेरे लिए कुछ है। पर ये बात न वो बोल पायी और न मैं कुछ बोल पाया।
फिर मैं बापस अपने घर आ गया, और मेरे दिल में उसके लिए प्यार और बढ़ने लगा। और उसके बारे मैं और ज्यादा सोचने लगा और दुआ करने लगा उसको देखने की उससे मिलने की। कुछ दिन बाद मुझे पता चला की वो यहाँ रहने आयी है,
Love Story In Hindi
मम्मी ने बताया की अब 10th के आगे की पढाई वो यहीं से करेगी। मैं तो जैसे ख़ुशी से पागल ही हो गया था। उनका घर मेरे घर से थोड़ा दूर था। और फिर उसका Admission अलग स्कूल मैं हुआ। लेकिन मैं उसको देखने के लिए उसके स्कूल के रास्ते से आने-जाने लगा-
वो मुझे दिख तो जाया करती थी, पर मैं उससे बोल नहीं पाता था, अब हम बड़े भी हो गए थे, तो कोई गलत न समझे हम इस वजह से रास्ते में बोलते नहीं थे,
Love Story In Hindi
1 साल ओर ऐसे ही निकल गया। वो मेरी मम्मी को भी बहुत पसंद थी, मम्मी बोलती भी थी कि तेरी शादी उसी से करूंगी। मैं खुश तो बहुत होता था, पर कभी मम्मी के सामने ख़ुशी जाहिर नहीं की। अब हम 12th Class में आ गए थे,
और 12th के आखरी कुछ महीनो में जहाँ वो Tuition जाया करती थी मैंने भी वहीँ Tuition जाना शुरू कर दिया, इससे हम रोज मिलने तो लगे थे पर बोलते नहीं थे, मैं उसको लेकर बहुत ज्यादा Serious हो गया था,
Love Story In Hindi
उसको देखे बिना मुझे एक पल भी चैन नहीं मिलता था। मैं उसको बहुत ज्यादा प्यार करने लगा, उसके साथ बहुत से सपने देखने लगा, और फिर हमारे बारे में Tuition में सबको पता चल गया था, कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
वो साल भी निकलने को था कुछ ही दिनों का हमारा Tuition रहा था, पर न वो कुछ बोल पा रही थी और न मैं, एक दिन Tuition में कोई नहीं आया था, और हमारी Mam को भी हमारे बारे में सब पता था। 30-March-2017 गुरूवार का वो दिन था,
उस दिन Mam ने हमसे कहा कि जब तुम दोनों एक-दूसरे से इतना प्यार करते हो तो बोल क्यों नहीं देते। Mam ने हमको समझाया और कहा आज तुम दोनों बात करो, पर वो भी चुप Headdown करके बैठी रही और न मैं बोल पा रहा,
Love Story In Hindi
फिर Mam ने कहा अगर बोल नहीं सकते तो लिख दो, तब मैंने उसका रजिस्टर लिया और उस पर I Love You लिख दिया, फिर उसने भी उसी के निचे Love You Too लिख दिया, मेरी तो ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था,
उस दिन मुझे जैसे सब कुछ मिल गया था, Mam ने मुझसे कहा कि दीपू ये तुमसे बहुत प्यार करती है, इसको कभी छोड़ना नहीं और हमेशा इसका साथ देना, उस दिन वो भी बहुत रोई मैंने उसको चुपाया,
और फिर हम अपने-अपने घर चले गए हम दोनों ही बहुत खुश थे। फिर रात को 11 बजे के आस-पास उसकी Call आयी और हमारी बातें होनी शुरू हो गयी। हमने एक दूसरे को यकीन दिलाया की हम हमेशा साथ रहेंगे।
Love Story In Hindi
हमारा प्यार और भी बढ़ता गया 3 साल हमारी कहानी बहुत अच्छी चलती रही फिर उसकी कुछ मज़बूरी थी, जिस वजह से हमारी बात नहीं हो पाती थी, और न ही हम कभी मिल पाते थे, एक-दूसरे को देखे हुए भी महीनो निकल जाते थे,
फिर पता नहीं हमारे प्यार को किसकी नज़र लग गयी, हमारे बिच लड़ाई भी बहुत होने लगी, कुछ गलतफमियां उसने मेरे दिमाग में भर दी, कुछ में खुद ही ज्यादा सोचने लगा, मैं उसपर बहुत शक भी करने लगा, क्योकि मैं बहुत डरता था उसको खोने से मुझे डर था कहीं कोई उसको मुझसे दूर न कर दे,
धीरे-धीरे हमारी बात भी बहुत काम होने लगी, जब बात होती थी तभी लड़ाई हो जाया करती थी, मैंने अपनी पूरी Family को उसके बारे में बता दिया था। मेरे घर के भी शादी के लिए तैयार थे।
Love Story In Hindi
आज हमारी बात शुरू हुए 6 साल से ज्यादा हो गए। लेकिन अब हमारी बात नहीं होती, पर प्यार हम आज भी उतना ही करते हैं, मैं आज भी उसके इंतज़ार में रहता हूँ, चाहता हूँ सब पहले जैसा ठीक हो जाये, पर कर नहीं पा रहा.
अब मुझे पता नहीं मेरे प्यार का आगे चलकर क्या होगा। मैं नहीं जनता अब कभी हम एक हो पायेंगे या नहीं। कुछ गलतफेमियों की वजह से हम आज ना चाहते हुए भी एक-दूसरे से दूर हैं।
Love Story In Hindi
आप Comment करके ज़रूर बताइये कि आगे क्या होगा? क्या वो मुझे फिरसे मिल पायेगी या नहीं? हमारी शादी हो पायेगी या नहीं ?
आप Comment करके अपनी राय ज़रूर दें।
मेरी इस कहानी से आपको समझ आ ही गया होगा, कि गलतफेमियों कि वजह से हम अपने सबसे खास रिश्ते को खो देते हैं, फिर चाहे वो रिश्ता कुछ भी हो, दोस्ती हो या प्यार भरोसा बहुत ज़रूरी है,
और अगर गलतफेमियाँ हो भी रही हैं तो उनको मिलकर ठीक भी कर लेनी चाहिए, इससे पहले देर हो जाये हमे सब कुछ मिलकर बात करके ठीक कर लेनी चाहिए।
अगर मेरी ये कहानी आपको पसंद आयी हो तो Comment, Share, ज़रूर करें।
Note-अगर आपको हमारी कहानियां पसंद आयी हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।
Read More
- Love Story In Hindi Heart Touching “प्यार के आखरी पल”
- वो चुड़ैल नहीं मेरी माँ है : जानिए उसके परिवार ने संतान की चाह में माँ को कैसे बनाया चुड़ैल
- Horror Story In Hindi : पुराना मन्दिर (4 School के बच्चों की कहानी)
- Love Story In Hindi : Arrange Marriage Love
- Heart Broken Love Story In Hindi : मैं बेवफा नहीं, मैने बस बेवफा का किरदार लिया है। 1
- Heart Touching Love Story In Hindi For Facebook