Krishna Quotes In Hindi : 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

Krishna Quotes In Hindi

25+ Lord Krishna Quotes(भगवान श्री कृष्ण के उपदेश)

Krishna Quotes In Hindi, 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

जिस मनुष्य के मन से ‘मैं’ या ‘मेरा’ या ‘अहंकार’ का भाव समाप्त हो जाता है

और जिसके मन में सांसारिक मोह माया की लालसा समाप्त हो जाती है

वही मनुष्य अंत में परम परमात्मा की शरण को प्राप्त करता है।

 

Krishna Quotes In Hindi, 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

जिन्होंने खुद को जीत लिया है, उनके लिए इच्छा एक मित्र है।

लेकिन यह उन लोगों का दुश्मन है जिन्होंने अपने भीतर आत्मा को नहीं पाया है।

Krishna Quotes In Hindi

मेरी हर बातो मै मेरी

हर यादों मैं रहने वाला

वह मेरे कान्हा है

मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला।

Krishna Quotes In Hindi

अपनी इच्छा की शक्ति से अपने आप को नया आकार दें;

अपने आप को कभी भी स्व-इच्छा से नीचा न होने दें।

Krishna Quotes In Hindi

जो व्यक्ति कामी प्रवृत्ति का होता हो,

जिसके मन में लोभ होता है और जो अत्यधिक क्रोधी स्वाभाव का होता है

उसके लिए नर्क के द्वार सदैव खुले होते हैं।

अर्थात ऐसे वयक्ति को तो सिर्फ नर्क में ही जगह मिलती है।

Krishna Quotes In Hindi

सुख के बाद दुःख भी आना स्वाभाविक है।

आपको पूरे धैर्य और श्री कृष्ण पर विश्वास के साथ अपना जीवन निर्वाह करना चाहियें।

Krishna Quotes In Hindi

लोग अपने शरीर को सुन्दर बनाने में लगे रहते हैं

पर आत्मा की सुंदरता शरीर की सुंदरता से कही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

शरीर तो नश्वर है, मिट्टी ही तो है तो मिट्टी में ही मिल जाता है,

पर आत्मा अमर है इसलिए आत्मा की सुंदरता पर ध्यान दो।

Krishna Quotes In Hindi

इच्छा ही आत्मा की एकमात्र मित्र है,

और इच्छा ही आत्मा की एकमात्र शत्रु है।

Krishna Quotes In Hindi

जब तुम अन्याय के खिलाफ लड़ते हो,

तो तुम्हारे पास सुप्रभात होता है…!!

 

“समय हमेशा चलता रहता है कभी रुकता नहीं !

यदि आज बुरा समय है तो कल अच्छा होगा !

इसलिए आप बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ कर्म कीजिये, फल समय खुद देगा।”

Krishna Quotes In Hindi

प्रेम और किस्मत कभी साथ नहीं चल सकते

क्योंकि हमारे किस्मत में जो होता है उससे हमें प्रेम नहीं होता

और हम जिससे प्रेम करते हैं वो हमारी किस्मत में नहीं होता,

यही प्रभु की माया है।

 

हम जो कुछ भी हैं वह हमने जो सोचा है उसका परिणाम है।

हम अपने विचारों से बने हैं; हम अपने विचारों से ढाले जाते हैं।

 

Krishna Quotes In Hindi, 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

जब आप ईश्वर में विश्वास करते हैं,

तो उन्हीं की कृपा से सब संभव होता है…!!

Krishna Quotes In Hindi

हमारी मन की आस्था और हमारा प्रेम एक ऐसी शक्ति है

जिस पर हमारा खुद का नियंत्रण होता है

और हमारी आस्था और प्रेम जिस चीज में भी लग जाए

उसी चीज में हमें श्री कृष्ण के दर्शन हो जाते हैं,

क्योंकि श्री कृष्ण का वास संसार के कण-कण में है।

 

Krishna Quotes In Hindi, 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

…..जो सबका मंगल करता है,

उसका भी मंगल होता है…!!

Krishna Quotes In Hindi

इच्छा ही आत्मा की एकमात्र मित्र है,

और इच्छा ही आत्मा की एकमात्र शत्रु है…!!

Krishna Quotes In Hindi

 “सबसे बड़ा तेरा दरबार है, 

तू ही सबका पालनहार है,

तू सजा दे या माफी दे प्रभु,

तू ही हमारे जीवन की सरकार है”

 

“चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,

जिनके मन में विश्वास होता है”

 

Krishna Quotes In Hindi , 25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

“जिस परिस्थिति को बदल पाना संभव ना हो,

उसको लेकर अपनी मनोज स्थिति को बदल लीजिए,

कुछ हद तक समाधान अवश्य मिलेगा”

 

“आपके हर कर्म का फल, 

आपको किसी ना किसी रूप में, 

अवश्य प्राप्त होता है”

 

प्यार या प्रेम एक ऐसा एहसास है

जो किसी भी इंसान को कभी भी असफल नहीं होने देता

और अहंकार या घृणा वह एहसास है

जो किसी भी इंसान को कभी भी सफल नहीं होने देता।

Krishna Quotes In Hindi

श्री कृष्ण कहते हैं कि जिस प्रेम के रिश्ते में स्वार्थ, अहंकार या मतलब होता है

वह रिश्ता प्रेम का रिश्ता कभी नहीं कहला सकता,

क्योंकि प्रेम के रिश्ता निस्वार्थ होता है यानी प्रेम के रिश्ते में कोई स्वार्थ नहीं होता।

 

Krishna Quotes In Hindi,  25+ Lord Krishna Quotes (भगवान श्री कृष्ण के उपदेश )

कर्मवीर मनुष्य ही अपनी पहचान बनाते हैं,

जो कर्म नहीं करते वो विलुप्त हो जाते हैं…!!

 

जो अधर्म के लिए खड़ा होता है,

उसे सत्य का सहारा मिलता है…!!

Krishna Quotes In Hindi

मैं उन लोगों के लिए हमेशा मौजूद हूं

जिन्होंने मुझे हर प्राणी में महसूस किया है।

 

 

जीवन में कभी भी दान देते समय मनुष्य को अहंकार नहीं करना चाहिए,

क्योंकि हो सकता है जिसे वो दान दे रहा है

उसे दान देकर वो अपने पिछले जन्म का कर्ज चुका रहा है।

 

आपको भगवान श्री कृष्ण के उपदेश पसंद आये हो तो Comment, Share, ज़रूर करें।

Note-अगर आपको भगवान श्री कृष्ण के उपदेश पसंद आये हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।

 

Read More Stories

Leave a Comment