Horror Story In Hindi : Monster Car (लकी और हैवान कार)1

Horror Story In Hindi

Monster Car

Horror Story In Hindi, Monster Car
Horror Story In Hindi Monster Car

लकी की एक कम्पनी में नई – नई Sales की Job लगी थी। नया होने के कारण लकी को इस फील्ड में काम करने का ज्यादा अनुभव नहीं था। वो अपने Seniour के अनुसार इस काम को अन्जाम देता था। और उसके Seniours उसे काम करने के लिए हमेशा उस पर Target का दबाब बनाते थे,

Horror Story In Hindi

ऐसे ही एक शाम को उसके Seniours की Call आयी, और उसे Company के सामान की Marketing के लिए शहर की एक अजीब सी शूमशाम जगह जाने के लिए कहा उसने घडी की ओर देखा तो शाम के 5 बज रहे थे। बाहर मौसम काफी ख़राब था। घने बादलों के कारण ऐसा लग रहा था कि मानो रात चुकी हो,

Horror Story In Hindi

साथ ही साथ तेज बारिश भी शुरू हो गयी थी लकी वहाँ जाता तो लौटने में देर रात हो जाती यह सोचकर उसने अपने Seniour से कहा कि Sir मेरे हिसाब से इतने देर वहाँ जाना ठीक नहीं मैं कल चला जाऊँगा दूसरी ओर से उसका Seniour गुस्सा होकर बोला देखो Sales वाले बंदे समय नहीं देखा करते, इस फील्ड में वैसे ही भी बहुत Compitition है

Horror Story In Hindi

यदि तुम्हें कोई परेशानी हो रही है तो में किसी ओर को भेज सकता हूँ, उसका टारगेट भी पूरा हो जायेगा, टारगेट के बारे में सोचकर लकी ने जाने के लिए हाँ कर दी। हैरान परेशान सा वो तेज बारिश में अपनी Bike से शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों से निकलकर वह वहां पहुँच गया, ये Area भी लोगों की आवाज से हर वक़्त रोशन रहता है।

Horror Story In Hindi

मगर आज ख़राब मौसम और तेज बारिश के कारण दूर-दूर तक उसे कोई इन्सान नजर नहीं आ रहा था, वो जल्दी-जल्दी अपनी Bike चलाकर अपनी Site पर पहुँच गया, मगर वहाँ पर कोई भी नहीं था- जिस मैनेजर से उसे मिलना था।  वो आज ख़राब मौसम के कारण जल्दी अपना काम ख़त्म कर अपने घर निकल गया था।

लकी खुदपर गुस्सा करने लगा, कि वो यहाँ Call करके क्यों नहीं आया, उस वक्त रात के 10 बज चुके थे, बाहर अभी भी तेज बारिश हो रही थी। लकी खुद से- यार ऐसी बारिश में तो Bike चलाना  भी मुश्किल होगा, मगर यहां रुक भी तो नहीं सकता हूँ, यार ये Private नौकरी जो भी कराये वो कम है।

Horror Story In Hindi

खुद से बात करते हुए, धीरे – धीरे Bike चलाने लगा, बारिश के कारण उसे आगे का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, उसे आगे Bike चलाने में तकलीफ हो रही थी।  वो अभी कुछ दूर चला ही था, कि उसकी गाडी ख़राब हो गयी, वो अपनी गाडी ठीक करने की कोशिश करने लगा, मगर नाकामी उसके हाथ लगी, वो परेशान होकर मदद की तलाश करने लगा, दूर- दूर तक कोई भी नजर नहीं आ रहा था।

Horror Story In Hindi

वो अपनी Site से भी इतना दूर आ चूका था की पैदल वापस जाना थोड़ा मुश्किल ही था तभी थोड़ी देर में ही सामने से एक Car आती हुई नज़र आयी, लकी के चेहरे पर आयी हुई परेशानी कुछ हद तक कम हो गई थी, अब उसको विश्वास हो गया था, कि उसे मदद मिल जाएगी, उसने तुरन्त अपनी Bike सड़क के किनारे लगा दी,

Horror Story In Hindi

और Car रोकने के लिए इशारा करने लगा, मगर वो Car उसे देखकर नहीं रुकी। तो लकी के चेहरे पर निराशा आ गयी और फिर कोई साधन तलाश करने लगा अगले ही पल वो Car Reverse में आकर उसके पास आकर खड़ी हो गयी, उसे हैरानी हुई। कि जो Car अभी बिना रुके चली गयी अचानक से पीछे क्यों आयी।

जैसे ही Car उसके पास आकर रुकी सड़क किनारो के लैम्पों की  हल्की रोशनी में उसने देखा की Car की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी, जगह-जगह से उसके पतरे उतरे हुए थे, मानो किसी हादशे का शिकार हो गया हो, उसे इस Car को देखकर अजीब सा Feel हो रहा था, मगर अचानक ही वो उसे देख सम्मोहित सा हो गया था तभी Car Driver की भारी आवाज उसके कानो में पड़ी,

Horror Story In Hindi

हाँ भाई कहाँ जाना है, कोई मदद चाहिए क्या ? Driver की आवाज सुन लकी का सम्मोहन टूट गया, वो धीर- धीरे driver की ओर बढ़ा, अंधेरे में चेहरा भी भनायक लग रहा था, काला चेहरा और वो कंवल में खुदको लपेटे हुए था, उसे देखकर कुछ पल के लिए डर गया। उसके शरीर में ठण्ड के कारण कपकपी सी होने लगी, और अजीब सी गंद उसकी नाक में आयी,

जब कोई जवाब नहीं दिया तो Driver दुबारा बोला, भाई कहीं चलना है बता दीजिये, उसकी बात सुनकर लकी को होश आया और वो बोला, मैं किसी काम से अंदर शहर में आया था लौटते समय मेरी Bike ख़राब हो गयी, मुझे थोड़ी दूर के लिए Lift दे दो। Driver- भाई हम तो यहां पर मदद करने के लिए ही है।

Horror Story In Hindi

आगे तो जगह नहीं है। पीछे बेठ जाओ। ये कहकर Driver अजीब तरीके से हसने लगा, अँधेरे वीरान में लकी को इस तरह की हसी बहुत अजीब लगी, मगर उसे मदद की बहुत ज़रूरत थी। इसीलिए उसके कहने पर लकी पीछे की सीट पर बैठ गया। बैठकर उसने देखा, कि वहाँ पर एक बुजुर्ग आदमी और उसके साथ एक छोटा बच्चा और एक महिला घूँघट ओढ़कर बैठी हुई थी।

Horror Story In Hindi

लकी उनके पास बेठ गया। और जैसे ही Car चलने लगी, पीछे बैठे वो बुजुर्ग आदमी, वो बच्चा और वो महिला लकी की ओर अजीब सी निगाहों से देखने लगे, उनकी सफ़ेद आंखें लकी के मन में भय पैदा कर रही थी। जब से वो इस Car के पास आया था तबसे अजीब सी गंद उसकी नाक को परेशान कर रही थी, उसे समझ नहीं आ रहा था,

Horror Story In Hindi

कि ये गंध किस चीज की है। लकी अपनी नाक पर रुमाल रखकर चुप चाप बैठा था। तभी वो बुजुर्ग धीरे-धीरे उसकी तरफ होने लगा। जैसे वो पास आ रहा था, वो बदबू बढ़ती जा रही थी, साथ ही में ठण्ड भी। लकी ने गौर से देखा तो बुजुर्ग व्यक्ति का चेहरा भी बिल्कुल सफ़ेद था चेहरे पर ढेर सारी झुरिया और आंखें इतनी काली मानो आँखों की जगह गड्ढे हों, उस पर लगे हुए चश्मे की गिलास टूटी हुई थी।

लकी डरते हुए Side में होता गया, बुजुर्ग ने उसे कहा, बेटा कौन हो तुम बहुत दिनों बाद इस रास्ते पर किसी सवारी को देखा है, बुजुर्ग के ऐसा बोलते हुए ही, उसके साथ के सब लकी को ओर घूर कर  देखने लगे, उन सबकी आँखों में एक खालीपन सा था, यह देखकर लकी थोड़ा-सा परेशान हो गया था, लकी ने सिगरेट के लिए अपनी जेब में हाथ डाला तो उसके हाथ में Lighter आ गया,

Horror Story In Hindi

जैसे ही उसने Lighter जलाया, वो बुजुर्ग डर कर उससे थोड़ा दूर हो गया, मगर वो अजीब सी गंध और अधिक आनी शुरू हो गयी, लकी ने अपने हाथ में सिगरेट का डब्बा निकाला, वो बारिश में पूरा भीग चूका था, लकी ने गुस्से में चलती हुई Car से बो डिब्बा बहार फेक दिया, और Lighter अपनी जेब में रख लिया,

Horror Story In Hindi

जैसे ही उसने Lighter को वापस अपनी जेब में रखा, तो बुजुर्ग उसके और करीब आ गया और बोला क्या हुआ बाबूजी इस तरह परेशान क्यों हो रहे हो। कहते हुए वो जोर-जोर से हसने लगा, उसके साथ- साथ वहाँ बैठा बच्चा और महिला भी उसके साथ जोर-जोर से हसने लगी।  सभी लोग धीरे-धीरे उसके पास आने लगे।

Horror Story In Hindi

बारिश में भीगने के कारण उसके कपडे उनके शरीर से चिपके हुए थे, लकी ने ध्यान से देखा तो उन सबके शरीर पर चमड़ी का नामोनिशान तक नहीं था। सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही था। लकी बहुत डर गया, वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा, लकी को चीखते देख वो Car Driver और जोर से Car चलाने लगा। जो महिला घूँघट में थी, उसका घूँघट अपने आप हट गया।

Horror Story In Hindi

उसका चेहरा बहुत ही डरावना था, जगह-जगह से जले हुए चेहरे पर मास्क लटक रहा था। देखते-ही-देखते वो लोग खुद-व्-खुद जलने लगे।  ये अचानक से जलते हुए लोग, और वो गंद और तेज होने पर लकी को समझ आ चूका था, कि वो गंध किस चीज की है। वो गंध इंसानो को जलाने पर शमशानों से आती हुई वो गंध थी।

Horror Story In Hindi

लकी का डर के कारण बुरा हाल हो गया था, साड़ी जलती हुई लाशें लकी के पास ही खड़ी थी। सभी लाशें लकी से चिपट गयी थी, और अब लकी का शरीर भी जलने लगा था। अगली सुबह मौषम बिल्कुल साफ़ हो गया था। सड़क पर आवन-जावन भी शुरू हो गयी थी। लकी का जला हुआ शरीर उसकी Bike के पास मिला।

Car में बैठे हुए लोग उसकी लाश को देख रहे थे। लाश के आस-पास खड़े लोग बोल रहे थे, कि लगता है सालों पुराना Car जलने का हदशा कल रात को दुबारा हो गया।

अगर मेरी ये कहानी आपको पसंद आयी हो तो Comment, Share, ज़रूर करें।

Note-अगर आपको हमारी कहानियां पसंद आयी हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।

 

 

Read More Stories

2 thoughts on “Horror Story In Hindi : Monster Car (लकी और हैवान कार)1”

Leave a Comment