Ghost Stories In Hindi
Kalo
(कालो का खण्डर)
आधी रात का वक़्त था, गांँव के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, भीमा रात के वक़्त अपने खेतों की सिचाई करने की तयारी कर रहा था। मगर उसकी पत्नी नेहा उसे जाने तक से रोक रही थी।
Ghost Stories In Hindi
नेहा – अगर आपको अपने खेतों की सिचाई करनी है तो आप सुबह चले जाइये, आधी रात को जाने की क्या ज़रुरत है, आप सुन नहीं रहे हैं, कुत्तों के रोने की आवाज लगातार आ रही है।
भीमा- खेतों को सिचाई की ज़रुरत अभी है। और में सुबह जाऊ, नेहा मेरा अभी जाना बहुत ज़रूरी है नहीं तो पूरी फसल खरब हो जाएगी, और कुत्ते तो रात को अक्सर रोते ही है।
Ghost Stories In Hindi
नेहा – लोग कहते है जब भी रात के समय कुत्ते रट है तो, उस जंगल के पुराने खण्डर के आस-पास कुछ अपशगुन जरूर होता है, और लोग रहश्यमई तरीके से लापता हो जाते हैं। जिनका फिर कुछ पता नहीं चलता।
भीमा – तुम भी न नेहा हद्द करती हो, में इन बातों को नहीं मानता।
Ghost Stories In Hindi
नेहा – नहीं जी, आप मेरा कहना मानिये, आप आज मत जाइये, मुझे कुछ सही नहीं लग रहा।
भीमा – मुझे मत रोको नेहा में अकेला नहीं जा रहा, अपने दोस्त रमेशको भी साथ ले जका रहा हूँ।
इतना कहकर भीमा चला गया। सर्द रात में रमेशऔर उसका दोस्त भीमा खेतों की सिचाई करने पोहोच गए। ठण्ड अपने पुरे सबाब पर थी। उन दोनों ने सर्दी से बचाव के लिए आग जला ली थी। वो दोनों उस मनहूस खण्डर से ज्यादा दूरी पर नहीं थे। अचानक उन दोनों के कानो में एक दिल दहलाने वाली चीख सुनाई दी। चीख किसी औरत की थी।
Ghost Stories In Hindi
चीख सुनकर, रमेशके तन बदन में डर की एक लहर सी दौड़ गयी।
रमेश- डरते हुए, भीमा तुमने कुछ सुना ?
Ghost Stories In Hindi
भीमा जो अपने नाम की तरह लम्बा, तगड़ा युवक था, और बोला
भीमा – हाँ मैंने भी वो चीख स्पष्ट सुनी है, जो उस खण्डर की तरफ से आयी है।
तभी अचानक फिर से बचाओ-बचाओ के साथ चिल्लाने और रोने की आवाजें फिर से सुनाई पड़ी, ये सब सुनकर दोनों चिंतित हो गए, अचानक मन में कुछ निश्चय कर भीमा ने हाथ में लाठी उठा ली, और खण्डर की ओर चल दिया।
Ghost Stories In Hindi
रमेश- ये क्या पागलपन कर रहे हो भीमा! हमे यहाँ से चलना चाहिए। मुझे कुछ गड़वड़ लग रही है, और में तो वैसे भी आज रात आने के लिए मना कर रहा था। सिर्फ तेरी वजह से यहाँ आया हूँ।
भीमा – चल हट डरपोक कहीं का। जरा सोचकर देख, अगर कोई अवला सच में वहां पर सच में खतरते में हो, तो क्या हम उसकी सहायता न करें। उसे यूहीं छोड़ दें क्या। वहां मरने के लिए।
Ghost Stories In Hindi
भीमा के इस सवाल से रमेशचुप हो गया। और भीमा भागते हुए थोड़ी ही देर में उस भयानक जंगल में घुस गया। ….. थोड़ी देर बाद ही वो दोनों ही घने जंगल के बीचो बीच खड़े थे। घने कोहरे में वो दोनों आंखें फाड़-फाड़ कर देखने का प्रयत्न कर रहे थे। इतनी देर में ही एक बार फिर उस औरत की चीखें उन दोनों के कानों में पड़ी।
भीमा और रमेशचीख की दिशा में भागने लगे। वो दोनों थोड़ी ही दूर पोंहचे थे, कि तभी सामने से कोई बड़ी तेज़ी से भागा आया, और सीधा भीमा से आकर टकरा गया और वो धड़ाम से ज़मीन पर जा गिरा। उससे टकराने वाली एक औरत थी। डर के मारे वो भीमा से लिपट सी गयी और चीखते हुए कह रही थी,
Ghost Stories In Hindi
मुझे बचा लो- मुझे बचा लो, वो मुझे मार डालेंगे। बचालो मुझे।
इतना कहकर वो भीमा की वाहों में ही अपने होशो- हवाश खो बैठी, और बेहोश हो गयी। भीमा उसकी खूबसूरती देखकर अपनी सुधबुध खो बैठा और रमेशकी तरफ देखते हुए बोला।
Ghost Stories In Hindi
भीमा – जा, जल्दी से पानी लेकर आ क्यूंकि इसे होश में लाना ज़रूरी है।
रमेश- होश में आ भीमा, मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा जरा गौर कर यहाँ इस औरत के अलावा और कोई इन्सान मुझे मौजूद नहीं दिख रहा।
भीमा – ठीक है, अगर तू नहीं जायेगा तो फिर मैं ही चला जाऊंगा।
Ghost Stories In Hindi
रमेश- ठीक है, मैं जाता हूँ
रमेश पानी लेने वहां से चल पड़ा वहां से थोड़ी दूर ही वो मनहूश खण्डर मौजूद था, जिसके पास ही एक पुराना कुआँ था। रमेश उस कुएँ के पास जैसे ही पोंहचा, अचानक उस खण्डर से सैकड़ों घुँगुरो की आवाजें आने लगी, और देखते-ही-देखते वो खण्डर रौशनी से जगमगा उठा, अचानक रमेश के कानो में भीमा की दिल दहलाने वाली चीखें सुनाई दी।
Ghost Stories In Hindi
रमेश तुरंत भीमा की तरफ दौड़ने लगा, मगर जैसे ही वो भीमा के नजदीक पोंहचा, तो सामने का मंजर देखकर उसके रोंगटे खड़े हो गए, उसके सामने एक बेहद डरावने काले चेहरे वाली औरत खड़ी थी। और भीमा की मृत खून से लतपत लाश जमीन पर पड़ी हुई थी।
Ghost Stories In Hindi
देखते-ही-देखते उस भयानक दिखने वाली काली चमड़ी वाली औरत ने भीमा के मृत शरीर से माँस खाना शुरू कर दिया, ये देखकर रमेश की चीख निकल गयी, रमेश के भागने से पहले ही अचानक रमेश को काली परछाइयों ने घेर लिया, उन सबके चेहरे बेहद भयानक थे, अचानक वो काली चमड़ी वाली उड़ते हुए, रमेश के सीने पर बैठ गयी,
रमेश की एक दिल देहला देने वाली चीख सन्नाटे को चिर गयी। दूसरे दिन भीमा और रमेश के लापता होने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी। गांव के एक व्यक्ति ने मुखिया जी से पूछा, मुखिया जी अब बस बहुत हो गया, जब-जब इस गांव में कुत्ते रोते हैं तब-तब कुछ अवशगुन होता है।
Ghost Stories In Hindi
यहां के रहने वालों के गायव् होने की वारदातें हमारे बाप-दादा उनके ज़माने से होती चली आ रहीं हैं, और हम कुछ नहीं कर पा रहे। आखिर कब तक हमारे नौजवान उस खण्डर के पास रहस्य मई ढंग से गायव होते रहेंगे।
मुखिया – तुम्हें क्या लगता है मुझे इसकी चिंता नहीं, उस खण्डर को तोड़ने की कोशिश हज़ार बार की गयी और जब भी उस खण्डर को तोडा गया तो दूसरे दिन खण्डर खुदवाखुद अपनी जगह स्वयं बन जाता है।
Ghost Stories In Hindi
व्यक्ति – तो फिर इसका मतलब तो यही है हम सबको अब इस गांव को छोड़ देना चाहिए, इस राज से पर्दा अब नहीं उठेगा
मुखिया- बहुत से तांत्रिक और बाबाओं ने पता लगाने की कोशिश की लेकिन वो पता नहीं लगा पाए, कुछ ने तो अपनी जान भी गवां दी, लेकिन इस बार मैंने बहुत पोंहचे तांत्रिक भैरव को बुलाया है, कहते हैं वो इतना शक्तिशाली है, कि भूतकाल और भविष्य में भी आसानी से आ जा सकता है,
Ghost Stories In Hindi
तभी गांव वालो के कानो से तांत्रिक भैरव की आवाज टकराई-
भैरव- अलकनिरंजन
भैरव मुखिया के नजदीक आकर खड़ा हो गया, मुखिया ने हाथ जोड़कर बाबा को सारी स्तिथि बताई।
Ghost Stories In Hindi
भैरव – रात हो गयी है, ये सही समय है चलो मेरे साथ। और हाँ इस गांव में जिसके पास जितना Petrol हो वो सब लेलो। और सारे गांव वाले हिकट्टा होकर मेरे साथ उस खण्डर पर चलो।
इतना कहकर सभी गांव वाले बाबा के साथ उस खण्डर में आ गए, तांत्रिक भैरव ने अपनी आँखें बंद कर लीं। भैरव के आंखें बंद करते ही बहुत तेज़ हवा चलने लगी। कुछ देर बाद अचानक भैरव ने अपनी आँखें खोलकर कहा।
Ghost Stories In Hindi
भैरव- अलकनिरंजन
मुखिया – क्या आपने अपनी दिव्ये दृष्टि से कुछ देखा ?
भैरव – हाँ मुखिया देखा, मैंने भूतकाल में जाकर सब देखा
तांत्रिक भैरव चीख कर बोला
भैरव – कालो, उसका नाम कालो है। कई वर्षों से यहाँ के नोजवानो को मारकर उनके शरीर के माँस के साथ-साथ उनकी हड्डियां तक खा जाती है।
Ghost Stories In Hindi
तांत्रिक की बात सुनकर सभी गांव वालो की आँखों में दहशत झलकने लगी।
भैरव – ये अंग्रेजों के ज़माने की बात है, जब ये गांव क्रांतिकारीयों के गांव के मशहूर था। उस ज़माने में एक औरत यहाँ इस खण्डर में थी। जिसका नाम कालो था। कालो एक बेहद सुन्दर और खतरनाक स्त्री थी। जिसके न जाने कितने अंग्रेज अफसरों के साथ नाजायज शारीरिक सम्बन्ध थे। कालो काला जादू करने में माहिर थी।
शैतान को खुश करने के लिए सदैव जवान और सुन्दर दिखने के लिए वो गांव की औरतों और मर्दों को अंग्रेजों द्वारा जवरजस्ती पकड़कर उनकी बलि लिया करती थी। और बलि देकर वो उनसबका कच्चा माँस खा जाया करती थी।
Ghost Stories In Hindi
जब इस बात की भनक क्रांतिकारियों को लगी, तो उन्होंने कालो को दीवाल में ज़िंदा चिनवा दिया। लेकिन कालो अपनी आत्मा का सौदा शैतान से पहले ही कर चुकी थी। मरने के बाद कालो एक शैतान बन गयी। लेकिन अब उसका वक़्त ख़त्म।
इतना कहकर भैरव बहुत तेज़ आवाज में मंत्र पढ़ने लगा, देखते-ही-देखते अचानक उस खण्डर की दिवार फट गयी। और उसमे से एक भयानक काली चमड़ी वाली औरत बहार निकल कर आ गयी
Ghost Stories In Hindi
कालो – कौन है रे तू………
लेकिन भैरव ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया, वो वेखौफ होकर कालो के नजदीक चला गया, और अचानक भैरव ने कालो का हाथ पकड़ लिया। जैसे ही उसने कालो का हाथ पकड़ा वो बुरी तरह से चीखने लगी।
भैरव – सब लोग इसके ऊपर Petrol डालकर आग लगा दो।
Ghost Stories In Hindi
सभी ने उसके ऊपर petrol डालकर आग लगा दी, और देखते-ही-देखते वो कालो जलने लगी। और भयानक तरीके से चीखने लगी, और फिर कालो धुएँ के रूप में परिवर्तित होकर जमीन के अंदर समा गयी। और वो खण्डर अपने आप टूटकर निचे गिर गया।
अगर मेरी ये कहानी आपको पसंद आयी हो तो Comment, Share, ज़रूर करें।
Note-अगर आपको हमारी कहानियां पसंद आयी हैं तो हमे अन्य Social Media पेज पर Follow करें।
Read More Stories
- Love Story In Hindi Heart Touching “प्यार के आखरी पल”
- वो चुड़ैल नहीं मेरी माँ है : जानिए उसके परिवार ने संतान की चाह में माँ को कैसे बनाया चुड़ैल
- Horror Story In Hindi : पुराना मन्दिर (4 School के बच्चों की कहानी)
- Love Story In Hindi : Arrange Marriage Love
- Heart Broken Love Story In Hindi : मैं बेवफा नहीं, मैने बस बेवफा का किरदार लिया है। 1
- Heart Touching Love Story In Hindi For Facebook
- Love Story In Hindi : Hamari Adhuri Kahani (बचपन का प्यार)
- True Friendship Story : सच्चा दोस्त (No 1 Friendship Story)
- Dr. Bhim Rao Ambedkar : Best No 1 Biography (Dr. Bhim Rao Ambedkar)
- Horror Story In Hindi : Monster Car (लकी और हैवान कार)