Horror Story In Hindi : पुराना मन्दिर (4 School के बच्चों की कहानी)

हैलो दोस्तों आज की कहानी एक Horror Kahani Hindi में है इस कहानी का नाम पुराना मन्दिर है, ये Horror Story In Hindi, 4 School के बच्चों की कहानी पर आधारित है जो Real Horror Story In Hindi है  आपको ये Horror Story Pdf में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कॉलेज में चल रही Photo Contest प्रतियोगिता के चलते उस कॉलेज के Student रवि, गौरी, रोहित और नेहा अच्छी फोटो की तलाश में शहर से दूर शूमशान जगह पर बने एक पुराने मंदिर में पहुंचते हैं। जो कि एक खंडर में बदल चुका था पर वह लोग नहीं जानते थे कि जिस जगह पर उन्होंने कदम रखा है। वहां हजारों सैकड़ों साल पहले एक हैवान को मंत्रों से बांधकर तहखाने में दफन कर दिया गया था उसके बाद वह मंदिर खंडित हो गया था जिस वजह से सैकड़ों सालों से किसी ने वहाँ कदम तक नहीं रखा था।

गौरी- उफ कितनी वीरान जगह है ये और ये खंडर देखने में कितना डरावना है लगता है वर्षों से यहां कोई नहीं आया। नेहा- तुमने सही कहा गौरी यहाँ तो सूखे पत्तों और कोहरे के सिवा कुछ नहीं दिख रहा । गौरी- मुझे तो अजीब सा डर लग रहा है । रवि- हँसते हुए कहता है, तुम लड़कियों की यही Problem है हर जगह डरने लगती हो ऐसी जगह पर ही तो Adventure आता है। गौरी- Adventure तुम्हें आता होगा मुझे तो अभी से बहुत डर लग रहा है देखो यह पुराना मंदिर कितना डरावना है। नेहा- क्या हम लोग Photo Shoot करने किसी और जगह नहीं जा सकते, रोहित- तुम्हें अंदर नहीं जाना है तो तुम बाहर इंतजार करो नहीं तो अपना मुँह बंद रखो,

रवि- चलो चलो सब अपने Camera और Phone निकालो अब हम मंदिर के अंदर जा रहे हैं। जैसे ही उन लोगों ने मंदिर के अंदर कदम रखा है चमगादड़ का एक झुंड आवाज करता हुआ उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, लड़कियां डर गई उनकी चीख निकलने लगी रोहित- हंसते हुए तुम लोग तो चमगादड़ से भी डर गई। वि- सब लोग जरा संभल कर आगे बढ़ना कोहरा मंदिर के अंदर भी हो रहा है कहीं किसी के चोट ना लग जाए। नेहा- यह खंडर अंदर से कितना अजीब है सारे रास्ते एक जैसे लग रहे हैं जैसे कोई भूल – भुलैया हो। खंडर में बनी प्राचीन मूर्तियों की फोटो खींचते हुए धीरे-धीरे वह लोग आगे बढ़ रहे थे कि तभी

रवि- सब लोग इधर आओ इस पत्थर पर कोई मैसेज लिखा हुआ है, गौरी तुम्हें तो संस्कृत आती है ना, क्या लिखा हुआ है इसमें गौरी- यहाँ लिखा है कि 600 साल पहले इस मंदिर के तहखाने में एक आदमखोर हैवान को मंत्रों द्वारा कैद किया गया था जिस वजह से यह मंदिर शापित और अपवित्र है। सब चौंक जाते हैं। नेहा- क्या कहा ! मुझे तो पहले से ही यह जगह भूतिया लग रही थी मेरा कहना मानो सब लोग वापस चलो । नेहा की बात सुनते ही सब डर गए रोहित- कोई कहीं नहीं जाएगा, अरे यह सब कहने की बातें हैं। तभी गौरी की चीख में सबको चौंका दिया। रवि- गौरी क्या हुआ? तुम चीखी क्यों?

गौरी- आह! लगता है मेरे पैर में कुछ चुभ गया। रवि-अरे, उसके पैर से तो खून बह रहा है। जिस जगह गौरी के चोट लगी थी उस जगह के नीचे एक तहखाना था, गौरी के पैर से निकलता खून तहखाने के अंदर टपकने लगा जिससे सैकड़ों साल से सोया हैवान जाग उठा, नेहा- अरे, यह चारों तरफ इतना कोहरा  कैसे बढ़ गया कुछ दिखाई नहीं दे रहा, तभी अचानक तहखाने का दरवाजा खुल गया और दो भयानक हाथ जख्मी गौरी के पैर पकड़कर अंदर खींच लेते हैं गौरी की चीखें मंदिर में गूंज गई। रवि- अरे यह गौरी कहां गई  उसके चीखने की आवाज यहीं से आई थी। रोहित- रवि मुझे लगता है यहां कुछ गड़बड़ है हमें वापस चलना होगा, पर पहले गौरी को ढूंढो। डर की वजह से सबके दिल जोर-जोर से धड़क रहे थे गौरी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी।

नेहा- कहीं ऐसा तो नहीं कि उस पत्थर पर लिखी बात सच हो और यहां आकर हमने बहुत बड़ी गलती कर दी हो। रोहित- तुम बेवकूफ हो क्या आज के जमाने में भी भूत-प्रेतों की बाते कर रहे हो यह सब अंधविश्वास की बातें हैं, गौरी को ढूंढो यहीं कहीं होगी इससे पहले रवि और रोहित गौरी को तलाशते उन्हें नेहा के चीखने की आवाज सुनाई दी इस बार हैवान ने नेहा को शिकार बनाया, रवि आवाज की दिशा में दौड़ा। रवि- नेहा – नेहा क्या हुआ तुम्हें, किधर हो तुम। हैवान नेहा के बालों को पकड़कर उसे घसीटते हुए तहखाने की तरफ ले गया,रवि को भागते – भागते मंदिर के विशाल स्तंभ के पीछे उसे एक आकृति दिखाई दी।

रवि- डरते हुए नेहा तुम हो वहां पर, जवाब दो। जैसे रवि उसके नजदीक पहुंचा उसके सामने हैवान खड़ा था, उसका भयानक चेहरा देखकर उसकी रूह कांप गई इससे पहले रवि संभल पाता हैवान ने उसके गले को अपने हाथों से दबोच लिया और उसे वही खाने लगा रवि की चीख निकल गई, रवि की चीख सुनकर। रोहित- ओह नहीं, यह तो रवि की चीज थी आखिर क्या हो रहा है बाहर जाने का रास्ता भी नजर नहीं आ रहा है सारे दरवाजे एक जैसे ही नजर आ रहे हैं। एक-एक करके वह हैवान का निवाला बन चुके थे रोहित भी भागते – भागते थक चुका था पर उसे बाहर जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था कि तभी वह हैवान रोहित के सामने आ गया।

रोहित- हैवान दरिंदे कौन है तू, तूने मेरे दोस्तों के साथ क्या करा, मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा।

जानिए हैवान ने रोहित के साथ क्या किया और रोहित ने हैवान के साथ क्या किया निचे दिए बटन पर क्लिक करें